Question :

कवि पद्माकर किस राजा के दरबार में रहे?


A) प्रताप सिंह
B) जगत सिंह
C) दौलतराव सिंधिया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महाकवि पद्माकर अनेक शासकों के यहाँ रहे जिनमें जैनपुरा एवं सुगरा के शासक, दतिया नरेश के अलावा जयपुर के प्रतापसिंह और जगत सिंह तथा ग्वालियर के महाराज दौलतराव सिंधिया आदि शामिल हैं।


Related Questions - 1


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 3


‘बूढ़ा देव’ मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) कोल
B) भिलाला
C) भील
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 5


विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?


A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया

View Answer