Question :

मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के मालवाँचल में परमार शासकों का लगभग चार शताब्दी तक शासन रहा। मालवा में परमारों की स्वंतत्र सत्ता की स्थापना 10वीं शताब्दी के पाँचवें दशक में कृष्णराज उर्फ उपेन्द्र ने 945 ई. में की।


Related Questions - 1


चन्द्रशेखर आजाद किस जिले में पैदा हुए थे?


A) खरगोन
B) खण्डवा
C) झाबुआ
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?

 

अकादमी - स्थापना वर्ष


A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?


A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का पुलिस मुख्यालय स्थित है-


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer