Question :

मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के मालवाँचल में परमार शासकों का लगभग चार शताब्दी तक शासन रहा। मालवा में परमारों की स्वंतत्र सत्ता की स्थापना 10वीं शताब्दी के पाँचवें दशक में कृष्णराज उर्फ उपेन्द्र ने 945 ई. में की।


Related Questions - 1


वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252

View Answer

Related Questions - 2


‘इलाहाबाद लॉ जर्नल’ का सम्पादन किसने किया था?


A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
C) श्री प्रकाश चन्द सेठी
D) श्री राजकुमार केशवानी

View Answer

Related Questions - 3


अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?


A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 का विस्तार कहाँ तक है?


A) सम्पूर्ण भारत पर
B) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
C) केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुत राज्यों पर
D) जम्मू कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

View Answer

Related Questions - 5


किस जिले में संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?


A) शहडोल
B) छिन्दवाड़ा
C) उमरिया
D) सागर

View Answer