Question :

मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के मालवाँचल में परमार शासकों का लगभग चार शताब्दी तक शासन रहा। मालवा में परमारों की स्वंतत्र सत्ता की स्थापना 10वीं शताब्दी के पाँचवें दशक में कृष्णराज उर्फ उपेन्द्र ने 945 ई. में की।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer

Related Questions - 2


'सोन' नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) अमरकंटक
B) जानापाव पहाड़ी
C) कालीभीत पहाड़ी
D) शिवपुरी पठार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1976
B) 1978
C) 1980
D) 1982

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer