मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?
A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के मालवाँचल में परमार शासकों का लगभग चार शताब्दी तक शासन रहा। मालवा में परमारों की स्वंतत्र सत्ता की स्थापना 10वीं शताब्दी के पाँचवें दशक में कृष्णराज उर्फ उपेन्द्र ने 945 ई. में की।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
समारोह/उत्सव आयोजन स्थल
A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर
Related Questions - 2
हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?
A) बेतवा नदी
B) पार्वती नदी
C) बेनगंगा नदी
D) काली सिन्धु नदी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?
A) गणतंत्र पर्व
B) भारत पर्व
C) मध्यप्रदेश पर्व
D) स्वाभिमान पर्व
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है