Question :

कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्यप्रदेश का नहीं था?


A) कल्हण
B) भवभूति
C) बाणभट्ट
D) कालिदास

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

View Answer

Related Questions - 4


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

View Answer