Question :

महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी उज्जैन से ग्वालियर कब स्थानान्तरित की?


A) 1750
B) 1790
C) 1810
D) 1820

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया वंश का शासन था। इसके संस्थापक श्री महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी 1810 में उज्जैन से ग्वालियर स्थानांतरित की।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘हल्वा’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?


A) बालाघाट
B) शिवपुरी
C) देवास
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?


A) जनवरी, 1985
B) नवम्बर, 1986
C) जनवरी, 1987
D) नवम्बर, 1988

View Answer

Related Questions - 4


लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?


A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर

View Answer

Related Questions - 5


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer