Question :

महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी उज्जैन से ग्वालियर कब स्थानान्तरित की?


A) 1750
B) 1790
C) 1810
D) 1820

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया वंश का शासन था। इसके संस्थापक श्री महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी 1810 में उज्जैन से ग्वालियर स्थानांतरित की।


Related Questions - 1


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 2


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार ____________ की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।


A) राज्यपाल
B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
C) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
D) विधि मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश यादव और रामसहाय पाण्डे निम्नलिखित किस लोकनृत्य के महान कलाकार हैं?


A) राई नृत्य
B) भगोरिया नृत्य
C) लहँगी नृत्य
D) कानड़ा नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में एल्केलॉइड फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है?


A) नीमच
B) पन्ना
C) राजगढ़
D) सीधी

View Answer