Question :

मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

Answer : B

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, सभी विशेषताएँ प्रदेश के संदर्भ में सत्य हैं। कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 42. 75 है, जो देश की कार्यशील जनसंख्या के 25.63 औसत से अधिक है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का भरहुत स्तूप कहाँ से खोजा गया?


A) उज्जैन
B) विदिशा
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 2


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल न्यूनतम रहा है?


A) पं. रविशंकर शुक्ल
B) भगवन्त राव अन्नाभाऊ मंडलोई
C) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
D) राजा नरेश चन्द्र सिंह

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

कला   -   कलाकार


A) सरोद वादन – उस्ताद अमजद अली खाँ
B) निरगुणी भजन गायक – प्रह्लाद सिंह टिपाण्या
C) चित्रकला – उस्ताद विलायत खाँ
D) मृदंग वादन – सखाराम पंत आगले

View Answer