Question :

मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

Answer : B

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, सभी विशेषताएँ प्रदेश के संदर्भ में सत्य हैं। कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 42. 75 है, जो देश की कार्यशील जनसंख्या के 25.63 औसत से अधिक है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:


A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


‘टू हेल विथ हॉकी’ नामक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?


A) लतीफ अनवर
B) मुश्ताक अली
C) असलम शेरखान
D) इस्माइल अब्बासी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘हल्वा’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?


A) बालाघाट
B) शिवपुरी
C) देवास
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer

Related Questions - 5


रिहन्द जल विद्युत योजना निम्नलिखित किस स्थान पर निर्मित है?


A) अशोकनगर
B) पीपरी
C) राघोगढ़
D) मोहनगढ़

View Answer