Question :

मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

Answer : B

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, सभी विशेषताएँ प्रदेश के संदर्भ में सत्य हैं। कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 42. 75 है, जो देश की कार्यशील जनसंख्या के 25.63 औसत से अधिक है।


Related Questions - 1


कोल बेड मीथेन गैस पाई जाती है:


A) शहडोल में
B) छिन्दवाड़ा में
C) शहडोल में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की तिलहन फसलें हैं:


A) सूर्यमुखी
B) सरसों
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन अकादमी का नया नाम क्या है?


A) एच.एस. कामथ प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
B) आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
C) एम.पी. श्रीवास्तव प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
D) आर.पी. नायक प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कोल जनजाति निम्नलिखित किस जिला समूह में निवास करती है?


A) रीवा, सीधी, सतना
B) मण्डला, बालाघाट, बैतुल
C) झाबुआ, धार, खरगौन
D) दतिया, उज्जैन, मुरैना

View Answer