Question :

मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

Answer : B

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, सभी विशेषताएँ प्रदेश के संदर्भ में सत्य हैं। कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 42. 75 है, जो देश की कार्यशील जनसंख्या के 25.63 औसत से अधिक है।


Related Questions - 1


पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधिय के लिए मध्यप्रदेश के बजट (2013 -14) में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?


A) 548 करोड़ रु.
B) 572 करोड़ रु.
C) 583 करोड़ रु.
D) 749 करोड़ रु.

View Answer

Related Questions - 2


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer

Related Questions - 3


तानसेन का मकबरा (Tomb) कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर में
B) शिवपुरी में
C) भोपाल में
D) आगरा में

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer