मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Answer : B
Description :
जनगणना 2001 के अनुसार, सभी विशेषताएँ प्रदेश के संदर्भ में सत्य हैं। कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 42. 75 है, जो देश की कार्यशील जनसंख्या के 25.63 औसत से अधिक है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र का प्रथम पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?
A) 33
B) 35
C) 36
D) 37
Related Questions - 4
निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?
A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान