Question :
A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर
Answer : B
नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर
Answer : B
Description :
नवगठित आलीराजपुर जिले में 551 गाँव, 728999 जनसंख्या तथा 2,68,958 हेक्टेयर क्षेत्रफल सम्मिलित है।
Related Questions - 1
सत्य कथन का चयन करें-
A) मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण साक्षरता अभियान 1991 से प्रारम्भ हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की अवधारणा के अनुरुप 15 से 35 वर्ष तक की आयु के लोगों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना है।
B) शिक्षा में जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा शिक्षा के प्रशासन को विकेन्द्रीकृत करने की दृष्टि से स्कूल शिक्षा का प्रबंधन ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद, पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिकाओं, नगर निगमों को सौंपा गया है।
C) बालक, बालिकाओं को हस्त कौशल सिखाकर अध्ययन के साथ स्वावलंबी बनाने हेतु 2 अक्टूबर, 1978 से पढ़ो-कमाओ योजना लागू की गई है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 2
नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-
A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-
(अ) निन्नौर गाँव – (1) छररपुर
(ब) पीतनगर – (2) धार
(स) खलघाट – (3) खरगौन
(द) जटकरा – (4) सीहोर
कूटः अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में किस जगह डिजिटल भूकम्प रिकॉर्डर लगाने की योजना चल रही है?
A) सागर
B) बड़वानी
C) जबलपुर
D) बालाघाट
Related Questions - 5
नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-
A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं