Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवाँ
B) छठा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का छठा बड़ा राज्य है। मध्यप्रदेश से अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश क्रमशः उत्तर प्रदेश (19,98,12,341), महाराष्ट्र (11,23,74,333), बिहार (10,40,99,452), पश्चिम बंगाल (9,12,76,115), आंध्र प्रदेश (8,45,80,777), मध्यप्रदेश (7,26,26,809) है।


Related Questions - 1


1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश राज्य में रेलमार्ग प्रशासनिक दृष्टि से किस रेलवे जोन के अन्तर्गत नहीं आते हैं?


A) मध्य रेलवे
B) पश्चिमी रेलवे
C) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
D) उत्तरी रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 4


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी.
B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी.
C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी.
D) 236 व्यक्ति / वर्ग किमी.

View Answer