Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?


A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)

Answer : D

Description :


ग्रे आयरन फैक्ट्री जबलपुर में कच्चा लोहा का उत्पादन होता है, जबकि गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया तथा जबलपुर, गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर) युद्धोपकरण बनाने वाले कारखाने हैं।


Related Questions - 1


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer

Related Questions - 2


बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस वृक्ष की लकड़ी से कत्था प्राप्त होता है?


A) खैर
B) पलास
C) साल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौन सा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?


A) सांची
B) दतिया
C) ओरछा
D) खजुराहों

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer