Question :

ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


ग्रामीण विद्युतीकरण की पुरानी अवधारणा के अनुसार, राज्य में 97 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण हो चुका है. अब विद्युतीकरण गाँव की परिभाषा एवं अवधारणा में आधारभूत परिवर्तन किया गया है। अब वही गाँव विद्युतीकरण गाँव की श्रेणी में आयेगा, जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे एवं गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत ऑफिस, स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्पेंसरियों एवं कम्यूनिटी केन्द्रों को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है-


A) धूपगढ़
B) सिगार
C) धसारी
D) सिद्ध बाबा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में हवा महल कहाँ स्थित है?


A) बांधोगढ़ दुर्ग में
B) चन्देरी दुर्ग में
C) मंदसौर के किले में
D) ओरछा दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer