ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
ग्रामीण विद्युतीकरण की पुरानी अवधारणा के अनुसार, राज्य में 97 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण हो चुका है. अब विद्युतीकरण गाँव की परिभाषा एवं अवधारणा में आधारभूत परिवर्तन किया गया है। अब वही गाँव विद्युतीकरण गाँव की श्रेणी में आयेगा, जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे एवं गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत ऑफिस, स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्पेंसरियों एवं कम्यूनिटी केन्द्रों को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया होगा।
Related Questions - 1
‘मध्यप्रदेश नमामि’ पुस्तक के रचयिता है-
A) शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
B) नामवर सिंह
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) डॉ. वासुदेव शरण उपाध्याय
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 3
विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?
A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी
A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.
Related Questions - 5
काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?
A) चूने से
B) लोहे से
C) कार्बन से
D) जिंक से