Question :

ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


ग्रामीण विद्युतीकरण की पुरानी अवधारणा के अनुसार, राज्य में 97 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण हो चुका है. अब विद्युतीकरण गाँव की परिभाषा एवं अवधारणा में आधारभूत परिवर्तन किया गया है। अब वही गाँव विद्युतीकरण गाँव की श्रेणी में आयेगा, जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे एवं गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत ऑफिस, स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्पेंसरियों एवं कम्यूनिटी केन्द्रों को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया होगा।


Related Questions - 1


‘तिगवाँ’ कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर जिले में
B) विदिशा जिले में
C) इंदौर जिले में
D) राजगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय तुलसी सम्मान कब स्थापित किया गया?


A) 1981
B) 1983
C) 1985
D) 1987

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी है-


A) मोर
B) नीलकण्ठ
C) दूधराज
D) बटेर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:


A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer