Question :
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
ग्रामीण विद्युतीकरण की पुरानी अवधारणा के अनुसार, राज्य में 97 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण हो चुका है. अब विद्युतीकरण गाँव की परिभाषा एवं अवधारणा में आधारभूत परिवर्तन किया गया है। अब वही गाँव विद्युतीकरण गाँव की श्रेणी में आयेगा, जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे एवं गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत ऑफिस, स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्पेंसरियों एवं कम्यूनिटी केन्द्रों को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया होगा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
वर्तामान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?
A) डॉ. रमण सिंह
B) शिवराज सिंह चौहान
C) उमा भारती
D) दिग्विजय सिंह
Related Questions - 4
निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) कर्मा नृत्य | (1) बुंदेलखंड |
(ब) हरदौला की मनौती | (2) कंजर तथा बंजारे |
(स) लहँगी नृत्य | (3) निमाड़ |
(द) काठी | (4) पूर्वी मध्यप्रदेश |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3
Related Questions - 5
लकड़ी चीरने के उद्योग का सबसे महत्त्वपूर्ण केंद्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) जबलपुर
B) बालाघाट
C) रतलाम
D) मंदसौर