मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?
1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में इंदिरा सागर, महेश्वर, ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना से मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43,750 परिवार के 2,18,820 लोग प्रभावित हुए हैं साथ ही लगभग 54,745 हेक्टेयर कृषि भूमि, 48,890 वन भूमि एवं 26,300 हेक्टेयर अन्य भूमि भी डूब क्षेत्र में आ गई है और 25,000 परिवार बेरोजगार हो गए हैं।
Related Questions - 1
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा