Question :

मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में इंदिरा सागर, महेश्वर, ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना से मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43,750 परिवार के 2,18,820 लोग प्रभावित हुए हैं साथ ही लगभग 54,745 हेक्टेयर कृषि भूमि, 48,890 वन भूमि एवं 26,300 हेक्टेयर अन्य भूमि भी डूब क्षेत्र में आ गई है और 25,000 परिवार बेरोजगार हो गए हैं।


Related Questions - 1


भारत में सबसे अधिक उद्योगविहीन जिले निम्नलिखित किस राज्य में हैं?


A) गुजरात
B) मध्यप्रदेश
C) झारखण्ड
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कृषि संबंधी तथ्यों पर विचार करें तथा सही कथन चयन करें


A) मध्य प्रदेश में भारत की 13 प्रतिशत तिलहनी फसल होती है
B) देश की 38 प्रतिशत अलसी मध्य प्रदेश उत्पादित करता है
C) मध्य प्रदेश का दलहन उत्पादन में 22 प्रतिशत हिस्सा है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer