Question :

मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में इंदिरा सागर, महेश्वर, ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना से मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43,750 परिवार के 2,18,820 लोग प्रभावित हुए हैं साथ ही लगभग 54,745 हेक्टेयर कृषि भूमि, 48,890 वन भूमि एवं 26,300 हेक्टेयर अन्य भूमि भी डूब क्षेत्र में आ गई है और 25,000 परिवार बेरोजगार हो गए हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छ:

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

View Answer

Related Questions - 3


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 4


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer