Question :

मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में इंदिरा सागर, महेश्वर, ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना से मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43,750 परिवार के 2,18,820 लोग प्रभावित हुए हैं साथ ही लगभग 54,745 हेक्टेयर कृषि भूमि, 48,890 वन भूमि एवं 26,300 हेक्टेयर अन्य भूमि भी डूब क्षेत्र में आ गई है और 25,000 परिवार बेरोजगार हो गए हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ग्वालियर में पाई जाने वाली जनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) उरांव
D) पारधी

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास सम्मान की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1980
C) 1982
D) 1985

View Answer

Related Questions - 4


1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था?


A) ढ़िल्लन शाह
B) जवाहर सिंह बुंदेला
C) मानसिंह
D) शहजादा हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


वास्तुकला की प्रमुख पुस्तक ‘समरांगणसूत्र’ के लेखक कौन हैं?


A) श्री हर्ष
B) बाणभट्ट
C) भर्तृहरि
D) राजाभोज

View Answer