Question :

मध्यप्रदेश के कृषि संस्थानों से संबंधित असंगत को बताइए:


A) चावल अनुसंधान केंद्र बड़वान में है
B) कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर में है
C) उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान भोपाल में, जबकि जबलपुर में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय है। प्रदेश का चावल अनुसंधान केंद्र बड़वानी, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में स्थापित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम लोकायुक्त अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1975
B) 1980
C) 1981
D) 1985

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले पक्षियों में निम्नलिखित कौन-सा पक्षी शामिल नहीं है?


A) टिटहरी
B) लाल बगुला
C) चकोत्रा
D) थिक्रा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 5


मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में है?


A) मंडला
B) झाबुआ
C) हरदा
D) गुना

View Answer