Question :
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम
Answer : B
मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन-सा विराम – चिन्ह लगा है?
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम
Answer : B
Description :
पूर्णविराम (।) – मोहन आज घूमने जाएगा।
प्रश्नवाचक चिन्ह (?) – आप क्या कर रहे हो?
अर्द्धविराम (;) – मेहनत ही जीवन है, आलस्य ही मृत्यु है।
Related Questions - 2
“अरे वाह ______________ आपका आगमन तो आकस्मिक है।”
वाक्य में रिक्त स्थान पर किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जायेगा?
A) अर्धविराम
B) दोहरा अवतरण
C) विस्मयादिबोधक
D) प्रश्नचिन्ह
Related Questions - 3
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Related Questions - 4
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Related Questions - 5
‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।
A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम