Question :

पाँच बच्चे A, B, C, D और E एक पंचभुजाकार मेज के कोनों पर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। B, E और C के बीच में है। D, E के दाईं ओर है। C के बाईं ओर कौन है ?


A) B
B) A
C) D
D) C

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : प्रत्येक प्रश्न नीचे दी गए जानकारियों पर आधारित है। दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

पाँच व्यक्ति एक कतार में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। इन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति जो बिल्कुल छोर पर हैं, इन दोनों में से एक बुद्धिमान है तथा दूसरा मुर्ख है। एक मोटा व्यक्ति एक कमजोर व्यक्ति के दाईं ओर बैठा है। एक लम्बा व्यक्ति, मुर्ख व्यक्ति के बाईं ओर बैठा है। कमजोर व्यक्ति, बुद्धिमान व्यक्ति और मोटे व्यक्ति के बीच में बैठा है।

 

यदि मूर्ख व्यक्ति और मोटा व्यक्ति आपस में अपना स्थान अदल-बदल कर लें, इसी प्रकार लम्बा और कमजोर व्यक्ति भी आपस में स्थान अदल-बदल कर लें, तो कौन-सा व्यक्ति, कमजोर व्यक्ति के बाईं ओर बैठा होगा?


A) मूर्ख
B) मोटा
C) कमजोर
D) बुद्धिमान

View Answer

Related Questions - 2


A, B, C, D, E और F केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त में बैठे हैं। F, A के दूसरे बाएँ ओर है। B, A के दूसरे दाएँ ओर है। A, D का बायाँ पड़ोसी है। C, F और B के बीच बैठा है। A का बायाँ पड़ोसी E है। F का पड़ोसी कौन है?


A) A, B
B) E, D
C) C, E
D) C, D

View Answer

Related Questions - 3


राकेश, सुमित, तुषार और पप्पू ताश खेल रहे हैं। सुमित के दाएँ तुषार बैठा है। राकेश, पप्पू और सुमित के बीच नहीं बैठा है, तो बताइए कि नीचे दिए गए कथनों में कौन-सा कथन सही है?


A) राकेश के सामने तुषार बैठा है
B) सुमित के दाईं ओर राकेश बैठा है
C) पप्पू, राकेश के सामने बैठा है
D) तुषार, राकेश के बाएँ बैठा है

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

एक परिवार के आठ सदस्य ध्रुव, गरिमा, अविनाश, वर्षा, आकाश, दीप्ति, चारु और मोक्ष एक टेबल के इर्द-गिर्द चारों ओर प्रत्येक ओर दो-दो व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। आमने-सामने बैठे हुए सदस्य एक-दूसरे के ठीक सामने हैं।

आकाश और गरिमा एक-दूसरे के ठीक सामने हैं। दीप्ति, गरिमा के तुरन्त दाएँ हैं। ध्रुव और मोक्ष एक ही ओर बैठे हैं। मोक्ष, अविनाश के ठीक सामने है, जो वर्षा के तुरन्त बाएँ है। ध्रुव, दीप्ति के दाएँ है।

 

ध्रुव के सामने कौन बैठा है?


A) चारु
B) दीप्ति
C) वर्षा
D) मोक्ष

View Answer

Related Questions - 5


पाँच बच्चे A, B, C, D और E एक पंचभुजाकार मेज के कोनों पर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। B, E और C के बीच में है। D, E के दाईं ओर है। C के बाईं ओर कौन है ?


A) B
B) A
C) D
D) C

View Answer