Question :

छः लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। जोस और मनु की स्थिति राजू के सन्निकट है। उदय के सन्निकट गोपी और राम हैं। गोपी, जोस अथवा मनु किसी से भी अगला नहीं है। राम भी मनु से अगले स्थान पर नहीं बैठा है, तो जोस के सन्निकट कौन बैठा है?


A) राजू और उदय
B) राजू और मनु
C) राजू और राम
D) केवल राजू

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कुछ मित्र अष्ट्भुज स्थान पर एक-एक कोने में बैठे हैं। सभी का मुख केन्द्र की ओर है। महिमा तिरछे रुप में राम के सामने बैठी है। राम, सुषमा के दाईं ओर बैठा है। रवि, सुषमा के बगल में और गिरधर के सामने बैठा है। गिरधर, चन्द्रा के बाईं ओर बैठा है। सावित्री, के दाईं ओर नहीं है, लेकिन शालिनी के सामने है। शालिनी के दाईं ओर कौन बैठा है?


A) रवि
B) महिमा
C) गिरधर
D) राम

View Answer

Related Questions - 2


P, Q, R, S तथा T एक पंक्ति में पश्चिम की ओर मुख करके बैठे हैं। P तथा Q एकसाथ बैठे हैं। R दक्षिण छोर पर बैठा है तथा S उत्तरी छोर पर बैठा है। T, Q तथा R का पड़ोसी है। मध्य में कौन बैठा है?


A) P
B) Q
C) R
D) S

View Answer

Related Questions - 3


छः व्यक्ति M, N, O, P, Q और R, तीन व्यक्ति प्रति पंक्ति के अनुसार दो पंक्तियों में बैठे हैं। Q किसी भी पंक्ति के अन्त में नहीं है। P, R के बाईं ओर दूसरे स्थान पर है। O, Q का पड़ोसी है और P के विकर्णवत् सम्मुख है। N, R का पड़ोसी है। उपरोक्त सूचना के आधार पर N के सम्मुख कौन है?


A) R
B) Q
C) P
D) M

View Answer

Related Questions - 4


छह व्यक्ति P, Q, R, S, T व U एक वृत्ताकार घेरे में परस्पर सम्मुख बैठे हैं। P, Q के सामने बैठा है। Q, T के दाहिनी ओर तथा R के बाईं ओर बैठा है। P, U के बाईं ओर तथा S के दाईं ओर बैठा है। R के विपरीत कौन बैठा है?


A) U
B) T
C) R
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

* आठ मित्र G, H, I, J, N, O, P और Q एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं, परन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में।

* H, O के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। O पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठा है।

* H और N के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं।

* I, J के बाएँ को तीसरे स्थान पर बैठा है। J और G के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं।

*  P, N का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है।

 

प्रश्न:- निम्न में से कौन J और G के बीच बैठे हैं?


A) O, Q
B) H, O
C) O, P
D) N, Q

View Answer