निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ लड़के और लड़कियाँ एक पंक्ति में खड़े हैं। पहली लड़की के बाद 1 लड़का है, फिर दूसरी के बाद 2 लड़के और इसी क्रम में आगे पंक्ति में खड़े हैं। पंक्ति में कुल 35 लड़के और लड़कियाँ हैं।
21वें और 30वें स्थान के मध्य कितनी लड़कियाँ हैं?
A. 1
B. 2
C. 3
D. कोई नहीं
A) D
B) B
C) C
D) A
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
अरुण को यह पता चलता है कि लड़कों की एक पंक्ति में वह दाईं तरप से 12वाँ तथा बाईं तरफ से चौथा है। उस पंक्ति में कितने लड़कों को शामिल किया जाए कि उनकी संख्या 28 हो जाए?
A) 12
B) 13
C) 14
D) 20
Related Questions - 2
लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अन्त से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अन्त से 20वीं। दोनों पंक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं?
A) 72
B) 65
C) 63
D) 61
Related Questions - 3
15 बच्चों की एक पंक्ति में जब राजू को दाई ओर तीन स्थान स्थानान्तरित कर दिया गया, तो दाएँ छोर से वह 8वें नम्बर पर आ गया। यह बताइए कि पंक्ति के बाएँ छोर से उसका पूर्व स्थान क्या था?
A) 14वाँ
B) 5वाँ
C) 6वाँ
D) 12वाँ
Related Questions - 4
M, N, T, R और D में से प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है, T, D से लम्बा है किन्तु M से नाटा है, R, N से लम्बा है किन्तु D से नाटा है इनमें सबसे लम्बा कौन है?
A) D
B) T
C) M
D) R
Related Questions - 5
राधा सुनीता से कम आयु की है, किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?
A) श्याम
B) रीता
C) राधा
D) गीता