Question :

लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?


A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान तथा बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?


A) 34
B) 36
C) 35
D) 37

View Answer

Related Questions - 2


एक कक्षा में अनिल का ऊपर से सातवाँ स्थान है। रोहित, सुमित से सात स्थान आगे है और अनिल से तीन स्थान पीछे है। विजय नीचे से 4वें स्थान पर है, वह सुमित से 32 स्थान पीछे है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?


A) 39
B) 49
C) 52
D) 62

View Answer

Related Questions - 3


रमन कक्षा X का विद्यार्थी है। वह अपनी कक्षा में ऊपर से 16वें और नीचे से 49वें स्थान पर है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?


A) 64
B) 65
C) 66
D) 63

View Answer

Related Questions - 4


60 विद्यार्थियों की कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से दोगुनी है। राम का स्थान कक्षा में ऊपर से 17वाँ है। यदि राम से पहले 9 लड़कियाँ हैं, तो राम के बाद कितनी लड़कियाँ हैं?


A) 10
B) 11
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं

 

* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।

* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।

* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।

* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।

* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।

 

उपन्यास को पढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन है?


A) D
B) A
C) B
D) F

View Answer