निर्देश : दी गई जानकारी के आधार पर नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें।
एक परिवार में छः सदस्य हैं। चित्रा, राकेश की बहन है। बद्री, एनिया के पति का भाई है। दिलीप, अरुण का पिता और राकेश का दादा है। परिवार में दो पिता, तीन भाई और एक माँ है। निम्नलिखित में से भाईयों का समूह कौन-सा है?
A अरुण, बद्री, दिलीप
B अरुण, बद्री, राकेश
C बद्री, राकेश, चित्रा
D बद्री, दिलीप, राकेश
A) C
B) B
C) A
D) D
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि रानी के पिता के चाचा, अनूप के पिता के पोते हैं तथा अनूप अपने पिता का इकलौता पुत्र है, तो अनूप का रानी से क्या सम्बन्ध है?
A) दादा
B) चाचा
C) मामा
D) परदादा
Related Questions - 2
R, Y का बेटा है। Y, K की पत्नी है, K, Z का इकलौता पुत्र है। Z की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। Z, R में क्या सम्बन्ध है?
A) दादा
B) पिता
C) पोता
D) नाना
Related Questions - 3
एक व्यक्ति दीप्ति के घर पर जाता है, जो सरयू की पड़ोसन है, जिसकी पुत्री का नाम नित्या है। श्रीनिवास, साई के पिता हैं और उनका विवाह पदमा के साथ हुआ है, जिसकी बहन सरयू है। श्रीनिवास की एकमात्र पुत्री, सरयू की माँ के एकमात्र पुत्र से किस रुप में सम्बन्धित है?
A) चाची/मामी/मौसी/ताई/फूफी/बुआ
B) भतीजी/भाँजी
C) पुत्री
D) चचेरी बहन/ममेरी बहन/फुफेरी बहन/मौसेरी बहन
Related Questions - 4
B, D की बहन है। M, D का पिता है। N, M की बहन है। B का N से क्या सम्बन्ध है?
A) बहन
B) बुआ
C) भतीजी
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 5
छः व्यक्तियों A, B, C, D, E और F के परिवार में निम्नलिखित सम्बन्धों का परीक्षण कीजिए।
I. पुरुषों की संख्या, स्त्रियों की संख्या के बराबर है।
II. A और E, F के पुत्र हैं।
III. D दो व्यक्तियों, एक पुत्र और एक पुत्री की माता है।
IV. B, A का पुत्र है।
V. वर्तमान में परिवार में केवल एक ही विवाहित जोड़ा है।
A) A, B और C सभी स्त्रियाँ हैं
B) A, D का पति है
C) E और F, D की सन्तानें हैं
D) D, F की पौत्री है