Question :

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

श्री और श्रीमती शर्मा के दो बच्चे आशा और शशि हैं। शशि की शादी राधा से हुई है, जो श्रीमती महाजन की इकलौती बेटी है। श्री महाजन रीता से शादी करते हैं, सोनू और रॉकी, सुरेश और रीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशि और राधा की बेटियाँ हैं। सोनू का कुलनाम क्या है?


A) महाजन
B) शर्मा
C) शशि
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि A, B का माँ है, C, A का पुत्र है, D, E का भाई है, E, B की पुत्री है, तो E की दादी/नानी कौन है?


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

श्री और श्रीमती शर्मा के दो बच्चे आशा और शशि हैं। शशि की शादी राधा से हुई है, जो श्रीमती महाजन की इकलौती बेटी है। श्री महाजन रीता से शादी करते हैं, सोनू और रॉकी, सुरेश और रीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशि और राधा की बेटियाँ हैं। सुधा के साथा सुरेश का क्या सम्बन्ध है?


A) भाई
B) चाचा
C) नाना
D) भतीजा

View Answer

Related Questions - 3


छः व्यक्तियों A, B, C, D, E और F के परिवार में निम्नलिखित सम्बन्धों का परीक्षण कीजिए।

 

I. पुरुषों की संख्या, स्त्रियों की संख्या के बराबर है।

II. A और E, F के पुत्र हैं।

III. D दो व्यक्तियों, एक पुत्र और एक पुत्री की माता है।

IV. B, A का पुत्र है।

V. वर्तमान में परिवार में केवल एक ही विवाहित जोड़ा है।


A) A, B और C सभी स्त्रियाँ हैं
B) A, D का पति है
C) E और F, D की सन्तानें हैं
D) D, F की पौत्री है

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए कथनों के आधार पर यह ज्ञात पर यह ज्ञात कीजिए कि P का चाचा कौन है?

 

I. K, J का भाई है।

II. M, K की बहन है।

III. P, N का भाई है।

IV. N, J की पुत्री है।


A) K
B) J
C) N
D) निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

(i) ‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।

(ii) ‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।

(iii) ‘A - B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।

(iv) ‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का भाई है।

 

निम्नलिखित में से कौन-सी अभिव्यक्ति बताती है कि ‘J, D की पुत्री है’?


A) D × K + J ÷ H
B) D × K + H - J
C) D × K + J - H
D) D + K ÷ J

View Answer