Question :

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गए प्रश्न का उत्तर दे।

 

एक परिवार के छह सदस्य A, B, C, D, E एवं F एकसाथ घूम रहे हैं B बेटा है C का परन्तु C, B की माता नहीं है A और C शादीशुदा जोड़ा हैं। E भाई है C का। D बेटी है A की। F भाई है B का। A के कितने बच्चे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


S, V का इकलौता पुत्र है। V, R से विवाहित है। M, R की पुत्री है। R, A की दादी है। S निश्चित रुप से, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) अंकल
B) ज्ञात नहीं कर सकते
C) पिता
D) भाई

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

(i) ‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की माँ है।

(ii) ‘A # B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।

(iii) ‘A @ B’ का अर्थ है कि A, B का पति है।

(iv) ‘A % B’ का अर्थ है कि A, B की बेटी है।

 

यदि P @ Q $ M # T, तब P, T के साथ क्या सम्बन्ध दर्शाता है?


A) नाना
B) दादा
C) नानी
D) दादी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

(i) ‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।

(ii) ‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की पुत्री है।

(iii) ‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का भाई है।

(iv) ‘A - B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।

 

‘L – M + K ÷ F’ में F का L से क्या सम्बन्ध है?


A) पुत्र
B) पुत्री
C) भाँजा
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 4


M, P का पुत्र है। Q पौत्री है O की, जो P का पति है, तो बताइए कि M का O से क्या सम्बन्ध है?


A) पुत्र
B) पुत्री
C) माता
D) पिता

View Answer

Related Questions - 5


आरती और सौरभ, श्री/श्रीमति शाह के बच्चे हैं। रीतू और शक्ति, श्री/श्रीमति मेहरा के बच्चे हैं। सौरभ और रीतू विवाहित जोड़ा है और उनकी दो पुत्रियाँ मुक्ति और श्रुति हैं। शक्ति का विवाह रीना के साथ हुआ है और उनके दो बच्चे सुभाष और रेशमा हैं, तो बताइए कि आरती, श्रुति से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) माता
B) सास
C) बहन
D) आण्टी (बुआ)

View Answer