Question :

तस्वीर में महिला की ओर संकेत करते हुए राजीव ने कहा, “उसकी माँ का केवल एक धेवता (नाती) है, जिसकी माँ मेरी पत्नी है और मेरी पत्नी की कोई बहन नहीं है।” तस्वीर में जो महिला है, उसका राजीव से क्या सम्बन्ध है?


A) बहन
B) पत्नी
C) चचेरा भाई
D) जानकारी अधूरी है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक लड़का मंच पर प्रदर्शन कर रहा है। उसकी ओर इशारा करते हुए, लड़के के पिता के बगल में बैठे हुए दर्शकों में से एक आदमी ने कहा, ‘वह उस औरत के पति का बेटा है, जो मेरी पत्नी के ससुर की बहू है।’ मंच पर प्रदर्शन करने वाले लड़के से उस आदमी का सम्बन्ध क्या है?


A) पिता
B) ससुर
C) दादा
D) चाचा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

एक परिवार में छः सदस्य P, Q. R, X, Y और Z हैं। Q, R का बेटा है, लेकिन R, Q की माता नहीं है। P और R विवाहित जोड़ा है। Y, R का भाई है, X, P की पुत्री है और Z, P का भाई है।

 

निम्न में से कौन-सा युग्म भाई-भाई को दर्शाता है?


A) P और X
B) P और Z
C) Q और X
D) R और Y

View Answer

Related Questions - 3


पंकज एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए कहता है, “वह मेरे चाचा की बेटी का भाई है”। यह आदमी, पंकज से किस तरह सम्बन्धित है?


A) बेटा
B) भाँजा/भतीजा
C) चाचा
D) चचेरा भाई

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश दिए गए कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

 

(i) ‘P × Q’ का अर्थ ‘Q का भाई P है।’

(ii) ‘P + Q’ का अर्थ ‘Q का पिता P है।’

(iii) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘Q का बहन P है।’

 

उपरोक्त प्रश्न के उत्तर देने के लिए कौन-सा कथन अनावश्यक है?


A) केवल (iii)
B) (ii) या (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (ii)

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

 

(i) ‘A × B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।

(ii) ‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B की पुत्री है।

(iii) ‘A + B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।

(iv) ‘A - B’ का अर्थ है कि A, B का पति है।

 

निम्नलिखित में से किससे पता चलता है कि ‘N, K की माता है’?


A) K + L ÷ N × F
B) K + L ÷ N - M
C) H × K ÷ N
D) N × F + K

View Answer