एक महिला का परिचय देते हुए दूसरी महिला ने कहा, कि वह महिला मोहन के दादा, जो मेरे पति के पिता हैं, की इकलौती बेटी है। दूसरी महिला का पहली महिला से क्या सम्बन्ध है?
A) चाची/बुआ
B) माता
C) सासु-माँ
D) भाभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
ममता के पिता रमन की एक बहन है, कोमल जिसके बेटे, लोकेश की बहन का नाम दीपा है। रमन की माँ का दीपा कि पिता से क्या सम्बन्ध है?
A) बहन
B) सास
C) माँ
D) ननद
Related Questions - 2
एक लड़के की ओर इशारा करते हुए R ने कहा, “वह मेरे दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र है।” R उस लड़के से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माँ
B) चाची
C) बहन
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 3
एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, “वह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र का पुत्र है।” यह लड़का वीना से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) चाचा
B) भाई
C) चचेरा भाई
D) भतीजा
Related Questions - 4
मोहन, अरुण के पिता की बहन का पुत्र है। प्रकाश, रीवा का पुत्र है, जोकि विकास की माता तथा अरुण की दादी है। प्रणव, नीला का पिता और मोहन का दादा है, रीवा, प्रणव की पत्नी है, तो बताइए कि विकास की पत्नी, नीला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) बहन
B) भाभी
C) भतीजी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।
‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
‘A % B’ का अर्थ है कि A, B की माता है।
‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का पुत्र है।
निम्न मे से कौन-सा व्यंजक सत्य है, यदि असत्य हो कि Y, X का पुत्र है?
A) W % L × T × Y ÷ X
B) W + L × T × Y ÷ X
C) X + L × T × Y ÷ W
D) W $ X + L + Y + T