Question :

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गए प्रश्न का उत्तर दे।

 

एक परिवार के छह सदस्य A, B, C, D, E एवं F एकसाथ घूम रहे हैं B बेटा है C का परन्तु C, B की माता नहीं है A और C शादीशुदा जोड़ा हैं। E भाई है C का। D बेटी है A की। F भाई है B का। E का D से क्या सम्बन्ध है?


A) पिता
B) माता
C) अंकल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश दी गई जानकारी के आधार पर नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें।

 

एक परिवार में छः सदस्य हैं। चित्रा, राकेश की बहन है। बद्री, एनिया के पति का भाई है। दिलीप, अरुण का पिता और राकेश का दादा है। परिवार में दो पिता, तीन भाई और एक माँ है। राकेश, एनिया से किस प्रकार सम्बन्धित है?

 

A बेटा

B भाई

C चाचा

D चचेरा/ममेरा भाई


A) C
B) B
C) A
D) D

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

अमिता, बाबू, चन्दा, दिवाकर एवं ईशू, पाँच व्यक्ति एक ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। अमिता, चन्दा की माता है तथा चन्दा, ईशू की पत्नी है। दिवाकर, अमिता का भाई है एवं बाबू, अमिता का पति है। बाबू का ईशू से क्या सम्बन्ध है?


A) साले का
B) ससुर का
C) पिता का
D) सास का

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

अमिता, बाबू, चन्दा, दिवाकर एवं ईशू, पाँच व्यक्ति एक ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। अमिता, चन्दा की माता है तथा चन्दा, ईशू की पत्नी है। दिवाकर, अमिता का भाई है एवं बाबू, अमिता का पति है। अमिता का ईशू से क्या सम्बन्ध है?


A) सास का
B) भतीजी का
C) बहन का
D) माता का

View Answer

Related Questions - 4


यदि A, Q का पुत्र हैं, Q और Y बहनें हैं, Y की माँ Z है, P, Z का पुत्र है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) P, A का मामा है
B) P और Y बहनें हैं
C) A और P चचेरे भाई हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक लड़के का परिचय कराते हुए एक लड़की कहती है, “वह, मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का बेटा है।” वह लड़का, उस लड़की से कैसे सम्बन्धित है?


A) ससुर
B) भाई
C) चचेरा भाई
D) भाँजी

View Answer