निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, N की पुत्री है। E, N की पत्नी है।
G, D की बहन है। C का विवाह, G के साथ हुआ है।
N का कोई पुत्र नहीं है। K, E की माता है। Q, C की एकमात्र पुत्री है।
प्रश्न:- N की कितनी पुत्रियाँ हैं?
A) एक
B) तीन
C) दो
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक लड़की का परिचय देते हुए, बिपिन ने कहा ‘वह मेरे पिता की बहन की माँ के इकलौते बेटे की बेटी है।’ बिपिन का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है?
A) चचेरा भाई
B) भाई
C) चाचा
D) भतीजा
Related Questions - 2
D, K का भाई है। M, K की बहन है। R, D का पिता है तथा S, M की माँ है। K का R से क्या सम्बन्ध है?
A) पुत्र
B) पुत्री
C) पुत्र या पुत्री
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 3
आरती और सौरभ, श्री/श्रीमति शाह के बच्चे हैं। रीतू और शक्ति, श्री/श्रीमति मेहरा के बच्चे हैं। सौरभ और रीतू विवाहित जोड़ा है और उनकी दो पुत्रियाँ मुक्ति और श्रुति हैं। शक्ति का विवाह रीना के साथ हुआ है और उनके दो बच्चे सुभाष और रेशमा हैं, तो बताइए कि आरती, श्रुति से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माता
B) सास
C) बहन
D) आण्टी (बुआ)
Related Questions - 4
एक व्यक्ति दीप्ति के घर पर जाता है, जो सरयू की पड़ोसन है, जिसकी पुत्री का नाम नित्या है। श्रीनिवास, साई के पिता हैं और उनका विवाह पदमा के साथ हुआ है, जिसकी बहन सरयू है। श्रीनिवास की एकमात्र पुत्री, सरयू की माँ के एकमात्र पुत्र से किस रुप में सम्बन्धित है?
A) चाची/मामी/मौसी/ताई/फूफी/बुआ
B) भतीजी/भाँजी
C) पुत्री
D) चचेरी बहन/ममेरी बहन/फुफेरी बहन/मौसेरी बहन
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है कि P, Q का भाई है।
(ii) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि P, Q की माता है।
(iii) ‘P - Q’ का अर्थ है कि P, Q का पिता है।
(iv) ‘P + Q’ का अर्थ है कि P, Q की बहन है।
अभिव्यक्ति ‘R ÷ T + K’ में K का R से क्या सम्बन्ध है?
A) पुत्री
B) बहन
C) भतीजी
D) इनमें से कोई नहीं