निर्देश : दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
S, Q का पति है। A, D का भाई है। A, B का इकलौता पुत्र है। D, Q की बहन है। R, D से विवाहित है। M, R का पिता है। N, Q की पुत्री है। यदि B, N का नाना हो, तो B, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) अंकल
B) सास
C) दादी
D) ससुर
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
माधव का परिवार संयुक्त परिवार है। उसके परिवार में नायक और सुकेश नामक दो भाई हैं। दोनों का एक-एक पुत्र और एक-एक पुत्री है। उनके परिवार के विषय में शेष जानकारी नीचे दी गई है
अमर, मुनेश के बहनोई/साला और अमल की माँ के पति हैं।
मुनेश, नायक के अविवाहित पुत्र हैं।
वैष्णवी के पिता विक्रम, साक्षी की सास सीमा के पुत्र हैं।
मैनाक की दादी/नानी कविता, अमर की सास है।
माधूरी और मुनेश, नायक की सन्तान हैं और विक्रम और तनूजा उनके चचेरे भाई बहन हैं।
साक्षी की दो पुत्रियाँ है और माधुरी के दो पुत्र हैं। जूही और वैष्णवी सगी बहने हैं।
वैष्णवी, सुकेश से किस रुप में सम्बन्धित है?
A) पुत्रवधू
B) भतीजी/भाँजी
C) पत्नी
D) पोती/नातिन
Related Questions - 2
यदि रानी के पिता के चाचा, अनूप के पिता के पोते हैं तथा अनूप अपने पिता का इकलौता पुत्र है, तो अनूप का रानी से क्या सम्बन्ध है?
A) दादा
B) चाचा
C) मामा
D) परदादा
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिए।
Q, P का भाई है। K, P की माता है। Q, C से विवाहित है। C, L की पुत्रबधू है। P, N की माता है। N, V की बहन है। यदि N का केवल एक भाई है, तब V, Q से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पिता
B) भाँजा
C) अंकल
D) पुत्र
Related Questions - 4
आरती और सौरभ, श्री/श्रीमति शाह के बच्चे हैं। रीतू और शक्ति, श्री/श्रीमति मेहरा के बच्चे हैं। सौरभ और रीतू विवाहित जोड़ा है और उनकी दो पुत्रियाँ मुक्ति और श्रुति हैं। शक्ति का विवाह रीना के साथ हुआ है और उनके दो बच्चे सुभाष और रेशमा हैं, तो बताइए कि आरती, श्रुति से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माता
B) सास
C) बहन
D) आण्टी (बुआ)
Related Questions - 5
मोहन, नन्दिनी की ओर इशारा करते हुए बताता है कि वह मदन की बहन संगीता के भाई की एकमात्र पुत्री है। नन्दिनी, मदन से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पुत्री
B) भतीजी
C) चचेरी बहन
D) भतीजी या पुत्री