P की माँ, Q की पुत्री है। P की मौसी R है और Q की बहन S है। S, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) इनमें से कोई नहीं
B) बहन
C) ननद/भाभी/साली
D) भतीजी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(i) ‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
(ii) ‘A # B’ का अर्थ है कि A, B का पुत्र है।
(iii) ‘A % B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
(iv) ‘A * B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।
‘R, J की माता है’ यह सम्बन्ध निम्नलिखित में से कौन-सी अभिव्यक्ति दर्शाती है?
A) M * J # K $ R
B) M * J # R $ K
C) J # R # T
D) R $ K % M $ J
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
एक परिवार में छः सदस्य P, Q. R, X, Y और Z हैं। Q, R का बेटा है, लेकिन R, Q की माता नहीं है। P और R विवाहित जोड़ा है। Y, R का भाई है, X, P की पुत्री है और Z, P का भाई है। परिवार में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Related Questions - 3
मोहन, अरुण के पिता की बहन का पुत्र है। प्रकाश, रीवा का पुत्र है, जोकि विकास की माता तथा अरुण की दादी है। प्रणव, नीला का पिता और मोहन का दादा है, रीवा, प्रणव की पत्नी है, तो बताइए कि विकास की पत्नी, नीला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) बहन
B) भाभी
C) भतीजी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निर्देश : दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
S, Q का पति है। A, D का भाई है। A, B का इकलौता पुत्र है। D, Q की बहन है। R, D से विवाहित है। M, R का पिता है। N, Q की पुत्री है। यदि B, N का नाना हो, तो B, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) अंकल
B) सास
C) दादी
D) ससुर
Related Questions - 5
एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, “उसके अकेले भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस आदमी से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पुत्री
B) ससुर की बहन
C) नानी
D) माँ की बहन