निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।
निम्नलिखित में से चार निश्चित रुप समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
A) EF
B) EC
C) LG
D) BZ
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
स्थान K राजधानी P से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। M एक अन्य स्थान R से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T स्थान P से किस दिशा में स्थित है?
A) दक्षिण-पश्चिम
B) उत्तर-पश्चिम
C) पश्चिम
D) उत्तर
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
P, Q के उत्तर में है तथा S, P के पूर्व में है, जोकि W के दक्षिण में है। T, P के पश्चिम में है।
T के सापेक्ष, W किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 3
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।
A, M के 8 मी पश्चिम में है। L, A के 9 मी उत्तर में है। Q, L के 3 मी पश्चिम में है। R, Q के 14 मी दक्षिण में है। W, R के 15 मी पूर्व में है।
यदि C, W के 5 मी उत्तर में है, तब A तथा C के बीच कितनी दूरी होगी?
A) 12 मी
B) 15 मी
C) 5 मी
D) 8 मी
Related Questions - 4
एक सभा में एक गाँव का मानचित्र इस तरह से रखा गया है कि दक्षिण-पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी प्रकार अन्य दिशाएँ बन जाती है। बताइए, दक्षिण दिशा क्या बन जाएगी?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) उत्तर-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 5
शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरु किया। 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली। अब, वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है?
A) 20 मी, पश्चिम
B) 15 मी, पूर्व
C) 15 मी, दक्षिण
D) 30 मी, पूर्व