निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
S, N के पूर्व में 11 मी की दूरी पर है। S, P के उत्तर में 8 मी की दूरी पर है। P, O के पश्चिम में 4 मी की दूरी पर है। O, P और R का मध्य बिन्दु है, अतः P, O और R एक सीधी रेखा में होंगे। Q, R के दक्षिण में 13 मी की दूरी पर है।
Q के सन्दर्भ में N किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) पश्चिम
C) पूर्व
D) उत्तर-पूर्व
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, प्रतीक #, &, @ और $ दर्शाए गए निम्नलिखित अर्थो के साथ प्रयोग किए गए हैं। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न का उत्तर कीजिए।
नोट - दी गई दिशाएँ सटीक दिशाओं को इंगित करती हैं।
P # Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है।
P @ Q – P, Q की उत्तर दिशा में है।
P & Q – P, Q की पूर्व दिशा में है।
P $ Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है।
P £ Q S – P ऊर्ध्वाधर रुप से QS का मध्य-बिन्दु है।
नोट - दक्षिण पूर्व दिशा के लिए इसे P # & Q के रुप में लिखा गया है और आगे भी इसी तरह _______
जब यह दिया गया है कि कार एक बार हॉर्न बजाती है, तो यह माना जाएगा कि कार बायाँ मोड़ लेती है और यदि यह कार दो बार हॉर्न बजाती है, तो यह माना जाएगा कि कार दायाँ मोड़ लेती है।
बिन्दु S, बिन्दु B के &15 मी में है। बिन्दु J, बिन्दु S के @33 मी में है।
बिन्दु K, बिन्दु B के @25 मी में है। बिन्दु L, बिन्दु K के $20 मी में है।
बिन्दु Q, बिन्दु L के #40 मी में है। बिन्दु F, बिन्दु Q के &50 मी में है।
बिन्दु E £ D F है। बिन्दु D, बिन्दु F के @30 मी में है।
बिन्दु J से बिन्दु K पर पहुँचने के लिए सम्भावित न्यूनतम दूरी कितनी होगी?
A) पूर्व में 15 किमी तक, एक बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
B) पश्चिम में 15 किमी तक, दो बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
C) दक्षिण में 25 किमी तक, एक बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
D) पश्चिम में 15 किमी तक, एक बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
Related Questions - 2
रमन P बिन्दु से चलकर उत्तर की ओर जाता है तथा Q बिन्दु पर रुक जाता है। फिर वह दाईं ओर मुड़कर बाईं ओर मुड़ता है तथा R बिन्दु पर रुक जाता है। अन्त में वह बाईं ओर मुड़कर बिन्दु S पर रुक जाता है। यदि वह प्रत्येक बार मुड़ने से पहले 5 किमी की दूरी तय करता है, तो S से Q पर पहुँचने के लिए रमन को किस दिशा में चलना होगा?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 3
एक ड्राइवर अपने गाँव से चला और 20 किमी उत्तर की ओर जाने के बाद जलपान के लिए रुक गया। फिर वह बाएँ घूम गया और 30 किमी और चलने के बाद भोजन के लिए रुक गया। कुछ देऱ विश्राम करने के बाद वह फिर बाएँ घूमा और शाम की चाय के लिए रुकने से पहले 20 किमी चला। वह एक बार फिर बाएँ घूमा और 30 किमी चलकर उस कस्बे में पहुँच गया, जहाँ उसने रात्रिभोज किया। शाम की चाय के बाद वह किस दिशा में चला?
A) पश्चिम
B) पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण
Related Questions - 4
एक घड़ी में 12 : 30 बजने पर घण्टे की सूई उत्तर दिशा में है तथा मिनट की सूई दक्षिण दिशा में है। 12 : 45 बजने पर मिनट की सूई किस दिशा में होगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 5
विकास उत्तर की ओर 10 मी चलकर बाई ओर मुड़ जाता है और फिर 15 मी चलता है। इसके बाद वह बाई ओर मुड़ता है और 10 मी चलता है, फिर चलना बन्द कर देता है। जब वह चलने से रुका, तो उसका मुँह किस दिशा में था?
A) दक्षिण
B) दक्षिण-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्व
D) ज्ञात नहीं कर सकते