Question :

X और Y एक ही बिन्दु से चलना प्रारम्भ करते हैं। X, 40 मी उत्तर की ओर चलता है, फिर मुड़कर पश्चिम की ओर 80 मी चलता है, फिर अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 50 मी चलता है। उसी समय Y, 90 मी उत्तर की ओर चलता है। X की स्थिति से अब Y कहाँ पर है?


A) Y, X से 30 मी दूर पूर्व में है
B) Y, X से 80 मी दूर पश्चिम में है
C) Y, X से 30 मी दूर पश्चिम में है
D) Y, X से 80 मी दूर पूर्व में है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


दीपा 5 किमी पूर्व की ओर चली, फिर दाएँ मुड़ गई और 3 किमी चली। फिर वो बाएँ मुड़ी और 4 किमी चली। अन्त में, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली। शुरुआती बिन्दु के सन्दर्भ में दीपा किस दिशा में है?


A) पश्चिम
B) उत्तर
C) पूर्व
D) दक्षिण

View Answer

Related Questions - 2


एक मार्गदर्शक खम्भा एक क्रासिंग पर खड़ा है। एक दुर्घटना में, यह इस प्रकार घूम गया कि जो तीर पहले पूर्व की ओर था वह दक्षिण की ओर है। एक यात्री पश्चिम सोचते हुए गलत दिशा में चला गया। वास्तव में वह किस दिशा में गया?


A) दक्षिण
B) उत्तर
C) पूर्व
D) पश्चिम

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, प्रतीक #, &, @ और $ दर्शाए गए निम्नलिखित अर्थो के साथ प्रयोग किए गए हैं। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न का उत्तर कीजिए।

 

नोट - दी गई दिशाएँ सटीक दिशाओं को इंगित करती हैं।

P # Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है।

P @ Q – P, Q की उत्तर दिशा में है।

P & Q – P, Q की पूर्व दिशा में है।

P $ Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है।

P £  Q S – P ऊर्ध्वाधर रुप से QS का मध्य-बिन्दु है।

 

नोट - दक्षिण पूर्व दिशा के लिए इसे P # & Q के रुप में लिखा गया है और आगे भी इसी तरह _______

जब यह दिया गया है कि कार एक बार हॉर्न बजाती है, तो यह माना जाएगा कि कार बायाँ मोड़ लेती है और यदि यह कार दो बार हॉर्न बजाती है, तो यह माना जाएगा कि कार दायाँ मोड़ लेती है।

बिन्दु S, बिन्दु B के &15 मी में है। बिन्दु J, बिन्दु S के @33 मी में है।

बिन्दु K, बिन्दु B के @25 मी में है। बिन्दु L, बिन्दु K के $20 मी में है।

बिन्दु Q, बिन्दु L के #40 मी में है। बिन्दु F, बिन्दु Q के &50 मी में है।

बिन्दु E £ D F है। बिन्दु D, बिन्दु F के @30 मी में है।

 

बिन्दु J से बिन्दु K पर पहुँचने के लिए सम्भावित न्यूनतम दूरी कितनी होगी?


A) पूर्व में 15 किमी तक, एक बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
B) पश्चिम में 15 किमी तक, दो बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
C) दक्षिण में 25 किमी तक, एक बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।
D) पश्चिम में 15 किमी तक, एक बार हॉर्न बजाता है, 8 किमी, तय करता है।

View Answer

Related Questions - 4


एक घड़ी में 12 : 30 बजने पर घण्टे की सूई उत्तर दिशा में है तथा मिनट की सूई दक्षिण दिशा में है। 12 : 45 बजने पर मिनट की सूई किस दिशा में होगी?


A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) पश्चिम
D) पूर्व

View Answer

Related Questions - 5


नगर C नगर B के दक्षिण में है और नगर A नगर C के उत्तर में है। नगर B के सन्दर्भ में नगर A निम्नलिखित में से किस दिशा में है?


A) उत्तर
B) दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer