सुशील दक्षिण की ओर 15 मी चला, फिर वह बाई ओर मुड़कर 20 मी चला, फिर वह बाईं ओर मुड़कर 15 मी चला। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
A) 20 मी, पश्चिम
B) 20 मी, पूर्व
C) 50 मी, पश्चिम
D) 50 मी, पूर्व
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर चलता है और 10 किमी दूरी तय करता है। तब वह अपनी दाईं ओर घूम जाता है और 15 किमी चलता है उसके बाद वह फिर अपनी दाईं ओर घूम जाता है और 10 किमी चलता है। आरम्भिक बिन्दु से अन्तिम बिन्दु तक अल्पतम दूरी कितनी है?
A) 35 किमी
B) 10 √2 किमी
C) 10 किमी
D) 15 किमी
Related Questions - 2
एक साइकिल सवार 30 किमी उत्तर की ओर जाता है और फिर पूर्व की ओर मुड़कर 40 किमी जाता है। वह फिर से अपनी दाईं ओर मुड़कर 20 किमी जाता है। इसके पश्चात् वह अपनी दाईं ओर मुड़कर 40 किमी जाता है। वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 6 किमी
B) 10 किमी
C) 25 किमी
D) 40 किमी
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
S, N के पूर्व में 11 मी की दूरी पर है। S, P के उत्तर में 8 मी की दूरी पर है। P, O के पश्चिम में 4 मी की दूरी पर है। O, P और R का मध्य बिन्दु है, अतः P, O और R एक सीधी रेखा में होंगे। Q, R के दक्षिण में 13 मी की दूरी पर है।
Q के सन्दर्भ में N किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) पश्चिम
C) पूर्व
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।
बिन्दु G के सन्दर्भ में, बिन्दु A किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण-पश्चिम
Related Questions - 5
दो महिलाएँ व दो पुरुष ताश खेल रहे हैं, और वे मेज की उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम की ओर बैठे हैं। किसी भी महिला का मुख पूर्व की ओर नहीं है। वे व्यक्ति जो एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, समान लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुख दक्षिण की ओर है। महिलाओं का मुख किन दिशाओं में हैं?
A) पूर्व व पश्चिम
B) दक्षिण व पूर्व
C) उत्तर व पश्चिम
D) उत्तर व पूर्व