एक लड़का अपने घर में चलता है। वह पहले 45 मी दक्षिण-पश्चिम दिशा में चलता है और फिर 145 मी उत्तर-पूर्व दिशा में चलता है। फिर वह 60 मी दक्षिण दिशा में आगे बढ़ जाता है। वह अब अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 100 मी
B) 80 मी
C) 40 मी
D) 60 मी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दो लड़के अनिल और श्याम एक-दूसरे के विपरीत दिशा में 3 किमी चलते हैं। अनिल पूर्व दिशा की ओर चल रहा है। 3 किमी चलने के बाद दोनों अपने दाईं ओर मुड़कर पुनः 3 किमी चलते हैं। दोनों गणना करके एक-दूसरे के आमने-सामने होने के लिए मुड़ते हैं। श्याम किस दिशा में देख रहा है?
A) दक्षिण
B) दक्षिण-पूर्व
C) पूर्व
D) उत्तर-पश्चिम
Related Questions - 2
सोमू और राजू एक बिन्दु से, एक ही समय पर प्रस्थान करते हैं। सोमू उत्तर दिशा में 4 किमी/घण्टे की गति से चलता है और राजू पूर्व दिशा में 3 किमी/घण्टे की गति से चलता है। अतः एक घण्टे बाद दोनों के बीच कितनी दूरी हो जाएगी?
A) 1 किमी
B) 7 किमी
C) 5 किमी
D) 12 किमी
Related Questions - 3
निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु P, बिन्दु Q के पूर्व में 8 मी की दूरी पर है। बिन्दु R, बिन्दु Q के दक्षिण में 15 मी की दूरी पर है। बिन्दु S, बिन्दु R के पश्चिम में 6 मी की दूरी पर है। बिन्दु T, बिन्दु S के उत्तर में 20 मी की दूरी पर है। T, बिन्दु U के पश्चिम में 9 मी की दूरी पर है।
बिन्दु R के सापेक्ष, बिन्दु U किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण-पूर्व
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 4
सूर्योदय के समय सीता और अनुराधा एक-दूसरे के आमने-सामने खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। इस समय सीता की परछाई अनुराधा के बाई ओर बन रही है बताइए सीता का मुख किस ओर है?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) उत्तर
D) दक्षिण
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु P, बिन्दु Q के पूर्व में 8 मी की दूरी पर है। बिन्दु R, बिन्दु Q के दक्षिण में 15 मी की दूरी पर है। बिन्दु S, बिन्दु R के पश्चिम में 6 मी की दूरी पर है। बिन्दु T, बिन्दु S के उत्तर में 20 मी की दूरी पर है। T, बिन्दु U के पश्चिम में 9 मी की दूरी पर है।
यदि बिन्दु X, बिन्दु P के दक्षिण में 5 मी की दूरी पर है था बिन्दु Z, बिन्दु X के पश्चिम में 14 मी की दूरी पर है, तब बिन्दु Z तथा बिन्दु T के बीच कितनी दूरी है?
A) 5 मी
B) 20 मी
C) 15 मी
D) 10 मी