शशि और सुनील O से प्रारम्भ करके विपरीत दिशाओं में यात्रा करते हैं। शशि पश्चिम की ओर 7 किमी चलकर A तक पहुँचती है और सुनील पूर्व की ओर 5 किमी चलकर B तक पहुँचता है। फिर सुनील बाएँ मुड़कर 3 किमी चलकर D तक पहुँचता है और शशि दाएँ मुड़कर 3 किमी चलकर C तक पहुँचती है। तब दोनों एक-दूसरे से कितनी दूरी पर पहुँच जाते हैं?
A) 10 किमी
B) 12 किमी
C) 14 किमी
D) 16 किमी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी घड़ी में 7 : 45 बज रहे हों और घण्टे की सुई उत्तर दिशा में हो, तब मिनट की सुई किस दिशा में होगी?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 2
एक आदमी का मुँह उत्तर-पश्चिम में है। वह 90° दक्षिणावर्त दिशा में तथा फिर 135° वामावर्त दिशा में घूमता है। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण
D) पश्चिम
Related Questions - 3
एक घड़ी में 4 : 30 बज रहे हैं। यदि घण्टे की सुई पूर्व की ओर हो, तो मिनट की सुई किस दिशा को इंगित करेगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 4
एक साइकिल सवार पूर्व की ओर 20 किमी जाता है, फिर उत्तर को मुड़ता है। और 20 किमी जाता है, फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 20 किमी जाता है। वह आरम्भिक बिन्दु से कितना दूर है?
A) 0 किमी
B) 10 किमी
C) 20 किमी
D) 30 किमी
Related Questions - 5
स्थान K राजधानी P से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। M एक अन्य स्थान R से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T स्थान P से किस दिशा में स्थित है?
A) दक्षिण-पश्चिम
B) उत्तर-पश्चिम
C) पश्चिम
D) उत्तर