महक अपने घर से टहलने जाती है। वह सुबह 6 : 00 बजे सूर्य के सम्मुख चलना शुरु कर देती है और 1 किमी सीधे चलती है। एक चौराहे पर, वह दाएँ मुड़ती है और फिर 1 किमी चलती है। अन्त में, वह एक यू-टर्न लेती है और 1 किमी फिर से चलती है। वह अपने घर से कितनी दूर है?
A) 4 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 1 किमी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
उदित होते सूर्य की ओर अपनी पीठ करके, रेशमा चलना शुरु करती है। कुछ मिनट बाद वह बाएँ घूम जाती है और चलती रहती है। तब थोड़ी देर बाद वह दाएँ घूम जाती है और फिर बाएँ घूम जाती है। अब, वह किस दिशा में जा रही है?
A) पश्चिम
B) पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण
Related Questions - 2
सुनीता अपनी स्कूटी पर उत्तर दिशा की ओर गई। तब वह बाएँ मुड़ी और फिर अपने बाएँ 4 किमी स्कूटी चलाई। उसने स्वयं को अपने प्रारम्भिक स्थल से 2 किमी पश्चिम में पाया। उसने प्रारम्भ में उत्तर दिशा में कितनी दूर तक स्कूटी चलाई?
A) 5 किमी
B) 4 किमी
C) 2 किमी
D) 6 किमी
Related Questions - 3
विजय ने सीधे पूर्व की ओर चलना प्रारम्भ किया। 75 मी चलने के बाद वह बाई ओर मुड़कर सीधे 25 मी चला। उसने फिर बाईं ओर मुड़कर सीधे 40 मी की दूरी तय की। वह फिर बाईं ओर मुड़ा और 25 मी चला। वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 140 मी
B) 115 मी
C) 50 मी
D) 35 मी
Related Questions - 4
सुरभि और मधुरा कैरम खेल में बैठने की मानक स्थिति में बैठकर खेल रही हैं। यदि सुरभि उत्तर-पूर्व दिशा के सम्मुख है, तो उसकी प्रतियोगी मधुरा किस दिशा के सम्मुख है?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 5
एक लड़का अपने घर में चलता है। वह पहले 45 मी दक्षिण-पश्चिम दिशा में चलता है और फिर 145 मी उत्तर-पूर्व दिशा में चलता है। फिर वह 60 मी दक्षिण दिशा में आगे बढ़ जाता है। वह अब अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 100 मी
B) 80 मी
C) 40 मी
D) 60 मी