एक लड़का 3 किमी दक्षिण की ओर चला। फिर वह पश्चिम कि ओर घूमा और 5 किमी चला। फिर वह उत्तर की ओर घूमा और 6 किमी चला। अब वह पूर्व की ओर घूमा और 5 किमी चला। यात्रा पूरी करते समय लड़का किस दिशा में चल रहा था?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
नगर C नगर B के दक्षिण में है और नगर A नगर C के उत्तर में है। नगर B के सन्दर्भ में नगर A निम्नलिखित में से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 2
एक व्यक्ति बिन्दु A से चलना आरम्भ करता है, 30 मी दक्षिण की ओर चलकर बिन्दु B पर पहुँचता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़ता है, 7 मी चलकर दाएँ मुड़ता है तथा 6 मी चलता है। पुनः दाएँ मुड़ता है तथा 7 मी चलता है। अब वह बाएँ मुड़कर कुछ दूरी चलता है तथा बिन्दु R पर पहुँचता है। बिन्दु B के उत्तर में 17 मी की दूरी पर है। बिन्दु A तथा बिन्दु R के बीच कितनी दूरी है?
A) 18 मी
B) 23 मी
C) 21 मी
D) 13 मी
Related Questions - 3
सोहन बिन्दु X से प्रारम्भ करके 8 किमी आगे बिन्दु Y पर पहुँचा, फिर दाईं ओर मुड़कर 5 किमी दूर बिन्दु Z तक यात्रा करके पहुँचा, फिर दाईँ ओर मुड़कर 7 किमी दूर बिन्दू A तक पहुँचा और फिर से दाईं ओर मुड़कर 5 किमी दूर बिन्दु B तक बहुँचा। बिन्दु B और बिन्दु X के बीच की दूरी कितनी है?
A) 1 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 4 किमी
Related Questions - 4
महक अपने घर से टहलने जाती है। वह सुबह 6 : 00 बजे सूर्य के सम्मुख चलना शुरु कर देती है और 1 किमी सीधे चलती है। एक चौराहे पर, वह दाएँ मुड़ती है और फिर 1 किमी चलती है। अन्त में, वह एक यू-टर्न लेती है और 1 किमी फिर से चलती है। वह अपने घर से कितनी दूर है?
A) 4 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 1 किमी
Related Questions - 5
नरेश और शाही एक सुबह चेस खेलने की मानक व्यवस्था में बैठकर चेस खेल रहे हैं। यदि नरेश खेलते हुए सूर्योदय को देख रहा है, तो शाही का मुँह किस दिशा की ओर है?
A) उत्तर
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) पूर्व