एक लड़का 3 किमी दक्षिण की ओर चला। फिर वह पश्चिम कि ओर घूमा और 5 किमी चला। फिर वह उत्तर की ओर घूमा और 6 किमी चला। अब वह पूर्व की ओर घूमा और 5 किमी चला। यात्रा पूरी करते समय लड़का किस दिशा में चल रहा था?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।
बिन्दु G के सन्दर्भ में, बिन्दु A किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण-पश्चिम
Related Questions - 2
एक सभा में एक गाँव का मानचित्र इस तरह से रखा गया है कि दक्षिण-पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी प्रकार अन्य दिशाएँ बन जाती है। बताइए, दक्षिण दिशा क्या बन जाएगी?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) उत्तर-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 3
शाहिद और रोहित एक ही स्थान से, विपरीत दिशाओं में चलना प्रारम्भ करते हैं। प्रत्येक 1 किमी के बाद, शाहिद हमेशा बाएँ मुड़ता है और रोहित हमेशा दाएँ मुड़ता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A) उन दोनों के बीच, उनके 2 किमी चल लेने के बाद, दूरी 4 किमी है
B) वे, प्रत्येक के 3 किमी चल लेने के बाद, मिलते हैं
C) वे, प्रत्येक के 4 किमी चल लेने के बाद, पहली बार मिलते हैं
D) वे फिर कभी मिले बिना ही, चलते रहते हैं
Related Questions - 4
रानी तथा सरिता ने एक स्थान X से यात्रा आरम्भ की। रानी पश्चिम दिशा में और सरिता उत्तर दिशा में एकसमान गति से चली। कुछ समय बाद दोनों अपनी बाईं ओर मुड़ी और कुछ कदम चली। इसके बाद, यदि वे दुबारा अपने बाईं ओर मुड़े, तो उनके चेहरें किस दिशा में होंगे?
A) उत्तर तथा पूर्व
B) उत्तर तथा पश्चिम
C) पश्चिम तथा उत्तर
D) पूर्व तथा दक्षिण
Related Questions - 5
नीलिमा अपने घर से प्रारम्भ करके उत्तर की ओर एक मन्दिर में जाती है। उसके बाद वह बाएँ मुड़कर सीधे बराबर दूरी पर चलती हुई पुस्तकालय पहुँचने के लिए उतनी ही दूरी तय करती है, जितनी दूरी उसने घर से चलकर मन्दिर को जाते हुए तय की थी। वह फिर से बाएँ मुड़ती है और अपने घर पहुँचने तक चलती है। उसके रास्ते को किस आकार के बनाने की सम्भावना है?
A) गोलाकार
B) आयत
C) त्रिभुजाकार
D) अण्डाकार