Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

 

सूची-I (शब्द) सूची-II (समास)
 (a) विदेशगमन  (i) बहुव्रीहि
 (b) गिरिधर  (ii) तत्पुरुष
 (c) देश-विदेश  (iii) अव्ययीभाव
 (d) यथाशीघ्र  (iv) द्वंद्व

A) a-(iii) b-(i) c-(ii) d-(iv)
B) a-(i) b-(iii) c-(iv) d-(ii)
C) a-(ii) b-(i) c-(iv) d-(iii)
D) a-(ii) b-(iv) c-(i) d-(iii)

Answer : C

Description :


सूची-I को सूची-II से सुमेलित इस प्रकार से है-

 

सूची-I (शब्द) सूची-II (समास)
 (a) विदेशगमन  (i) तत्पुरुष
 (b) गिरिधर  (ii) बहुव्रीहि
 (c) देश-विदेश  (iii) द्वंद्व 
 (d) यथाशीघ्र  (iv) अव्ययीभाव

Related Questions - 1


किस शब्द में तत्पुरुष समास नहीं है?


A) विश्वविख्यात
B) आश्चर्यचकित
C) विषधर
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 2


‘प्रत्यंग’ में कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष
B) अव्ययीभाव
C) बहुव्रीहि
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 3


‘ कतर-ब्योंत ’ में कौन-सा समास है-


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि

View Answer

Related Questions - 4


वीर पुरुष में कौन-सा समास हैं?


A) बहुव्रीह
B) तत्पुरुष
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

View Answer