Question :

नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

Answer : D

Description :


दिए गए शब्दों का समास से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार है-

 

समास शब्द समास विग्रह
 तत्पुरुष  राहखर्च  राह के लिए खर्च
 अव्ययीभाव  व्यर्थ  बिना अर्थ का
 द्वन्द्व  गोला बारुद  गोला और बारुद
 कर्मधारय  छुटभैय  छोटा भैया

Related Questions - 1


‘वाचस्पति’ किस समास का समस्त पद है?


A) नञ् तत्पुरुष
B) अलुक् तत्पुरुष
C) संबंध तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि

View Answer

Related Questions - 2


‘ कूपमंडूक ’ में किस समास की योजना है?


A) बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व
C) तत्पुरुष
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा समास विग्रह वाला पद है?


A) नगरप्रेवश
B) कार्य में दभ
C) कलाप्रवीण
D) रणशूर

View Answer

Related Questions - 4


‘त्रिवेणी’ शब्द में कौन-सा समास है?


A) कर्मधारय
B) बहुव्रीहि
C) द्विगु
D) द्वन्द्व

View Answer

Related Questions - 5


वह समास जिसमें उत्तर पद प्रधान हो तथा पूर्व पद और उत्तर पद में उपमान-उपमेय अथवा विशेषण – विशेष्य का सम्बन्ध हो, वह ____________ कहलाता है। शेष विकल्प-


A) कर्मधारय समास
B) अव्ययीभाव समास
C) द्विगु समास
D) तत्पुरुष समास

View Answer