Question :

नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

Answer : D

Description :


दिए गए शब्दों का समास से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार है-

 

समास शब्द समास विग्रह
 तत्पुरुष  राहखर्च  राह के लिए खर्च
 अव्ययीभाव  व्यर्थ  बिना अर्थ का
 द्वन्द्व  गोला बारुद  गोला और बारुद
 कर्मधारय  छुटभैय  छोटा भैया

Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

 

सूची-I (शब्द) सूची-II (समास)
 (a) विदेशगमन  (i) बहुव्रीहि
 (b) गिरिधर  (ii) तत्पुरुष
 (c) देश-विदेश  (iii) अव्ययीभाव
 (d) यथाशीघ्र  (iv) द्वंद्व

A) a-(iii) b-(i) c-(ii) d-(iv)
B) a-(i) b-(iii) c-(iv) d-(ii)
C) a-(ii) b-(i) c-(iv) d-(iii)
D) a-(ii) b-(iv) c-(i) d-(iii)

View Answer

Related Questions - 2


‘बैलगाड़ी’ में समास है-


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) अव्ययीभाव
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


‘राजदरबार’ में कौन सा समास है?


A) अव्ययीभाव
B) तत्पुरुष
C) द्वंद्व
D) द्विगु

View Answer

Related Questions - 4


'रोग पीड़ित' में कौन-सा समास हैं?


A) कर्मधारय
B) द्वन्द्व
C) बहुव्रीहि
D) करण तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


नीललोहित में कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) द्वन्द्व

View Answer