Question :

नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

Answer : D

Description :


दिए गए शब्दों का समास से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार है-

 

समास शब्द समास विग्रह
 तत्पुरुष  राहखर्च  राह के लिए खर्च
 अव्ययीभाव  व्यर्थ  बिना अर्थ का
 द्वन्द्व  गोला बारुद  गोला और बारुद
 कर्मधारय  छुटभैय  छोटा भैया

Related Questions - 1


दशमुख में कौन-सा समास हैं?


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) द्वन्द्व
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 2


‘ कतर-ब्योंत ’ में कौन-सा समास है-


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि

View Answer

Related Questions - 3


‘धर्मबुद्धि’ में समास है-


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीह
C) कर्मधारय
D) द्वन्द्व

View Answer

Related Questions - 4


द्विगु समास का उदाहरण है-


A) माता-पिता
B) यथाशक्ति
C) नवग्रह
D) पीताम्बर

View Answer

Related Questions - 5


“आज दिल्ली की घुड़दौड़ देखने योग्य थी”| वाक्य में प्रयुक्त सामासिक शब्द का निर्धारण करके बताएँ, उसमें कौन-सा समास है-


A) तत्पुरुष समास
B) बहुव्रीहि समास
C) द्वंद्व समास
D) कर्मधारय समास

View Answer