Question :

नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

Answer : D

Description :


दिए गए शब्दों का समास से सम्बन्धित विवरण इस प्रकार है-

 

समास शब्द समास विग्रह
 तत्पुरुष  राहखर्च  राह के लिए खर्च
 अव्ययीभाव  व्यर्थ  बिना अर्थ का
 द्वन्द्व  गोला बारुद  गोला और बारुद
 कर्मधारय  छुटभैय  छोटा भैया

Related Questions - 1


‘ आठ अध्याय है जिसमें ’ यह किस समास का उदाहरण है?


A) द्विगु
B) बहुव्रीहि
C) द्वंद्व
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 2


‘मुखचन्द्र’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?


A) कर्मधारय समास
B) द्विगु समास
C) उपपदतत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


‘ कनफटा ’ किस समास-भेद का उदाहरण है-


A) बहुव्रीहि
B) द्वंद्व
C) अव्ययीभाव
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 4


‘रस से भरा’ विग्रह का सामासिक पद इनमें से कौन-सा है?


A) रसीली
B) रसायन
C) रसपूरा
D) रसभरा

View Answer

Related Questions - 5


‘प्रतिमान’ शब्द में कौन-सा समास है-


A) तत्पुरुष
B) अव्ययीभाव
C) द्वंद्व
D) द्विगु

View Answer