Question :

‘ युधिष्ठिर ’ किस समास का समस्तपद है?


A) कर्मधारय
B) अधिकरण तत्पुरुष
C) अलुक् तत्पुरुष
D) नज्ञ् तत्पुरुष

Answer : C

Description :


‘युधिष्ठिर’ में अलुक् तत्पुरुष समास है। इसमें समास करने पर पूर्वपद की विभक्ति का लोप नहीं होता है, जैसे – युधिष्ठिर – युद्धि (युद्ध में) + स्थिर = ज्येष्ठ पांडव, खेचर-खे (आकाश) + चर (विचरने वाला) = पक्षी।

नोंटः ‘नञ्’ तत्पुरुष समास का उपभेद है। नञ् तत्पुरुष में पहला खण्ड नकारात्मक (न-उपसर्ग) होता है, जैसे – अनादि, अन्याय, निर्बल, निर्दोष, अनपढ़, अनिष्ट।

 

कर्मधारय समास – जब कोई एक खण्ड विशेषण या उपमासूचक शब्द हो, तो कर्मधारय समास कहलाता है।

अधिकरण तत्पुरुष – इसमें कारक चिह्र- ‘में’, ‘पर’ का लोप हो जाता है, जैसे – आपबीती (आप पर बीती), जलमग्न (जल में मग्न)।


Related Questions - 1


‘मुँहतोड़’ शब्द में समास है-


A) तत्पुरुष समास
B) अव्ययीभाव समास
C) कर्मधारय समास
D) द्विगु समास

View Answer

Related Questions - 2


‘ जलवायु ’ निम्न में से किस समास का उदाहरण है?


A) द्वंद्व समास
B) तत्पुरुष समास
C) बहुव्रीहि समास
D) द्विगु समास

View Answer

Related Questions - 3


समास के भेद हैं-


A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 4


‘कुसुमकोमल’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष समास
B) द्विगु समास
C) कर्मधारय समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 5


नीचे लिखे शब्दों में तत्पुरुष समास का उदाहरण हैं-


A) नगरवासी
B) दोपहर
C) राधा-कृष्ण
D) दालभात

View Answer