‘ युधिष्ठिर ’ किस समास का समस्तपद है?
A) कर्मधारय
B) अधिकरण तत्पुरुष
C) अलुक् तत्पुरुष
D) नज्ञ् तत्पुरुष
Answer : C
Description :
‘युधिष्ठिर’ में अलुक् तत्पुरुष समास है। इसमें समास करने पर पूर्वपद की विभक्ति का लोप नहीं होता है, जैसे – युधिष्ठिर – युद्धि (युद्ध में) + स्थिर = ज्येष्ठ पांडव, खेचर-खे (आकाश) + चर (विचरने वाला) = पक्षी।
नोंटः ‘नञ्’ तत्पुरुष समास का उपभेद है। नञ् तत्पुरुष में पहला खण्ड नकारात्मक (न-उपसर्ग) होता है, जैसे – अनादि, अन्याय, निर्बल, निर्दोष, अनपढ़, अनिष्ट।
कर्मधारय समास – जब कोई एक खण्ड विशेषण या उपमासूचक शब्द हो, तो कर्मधारय समास कहलाता है।
अधिकरण तत्पुरुष – इसमें कारक चिह्र- ‘में’, ‘पर’ का लोप हो जाता है, जैसे – आपबीती (आप पर बीती), जलमग्न (जल में मग्न)।
Related Questions - 1
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (शब्द) | सूची-II (समास) |
(a) विदेशगमन | (i) बहुव्रीहि |
(b) गिरिधर | (ii) तत्पुरुष |
(c) देश-विदेश | (iii) अव्ययीभाव |
(d) यथाशीघ्र | (iv) द्वंद्व |
A) a-(iii) b-(i) c-(ii) d-(iv)
B) a-(i) b-(iii) c-(iv) d-(ii)
C) a-(ii) b-(i) c-(iv) d-(iii)
D) a-(ii) b-(iv) c-(i) d-(iii)
Related Questions - 2
विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है?
A) द्वन्द्व समास
B) कर्मधारय समास
C) तत्पुरुष समास
D) द्विगु समास
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘घुड़सवार’ का सही समास विग्रह है-
A) घोड़े में सवार
B) घोड़े पर सवार
C) घोड़े सवार आदि
D) घोड़े और सवार