Question :

सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं।

 

उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस’ शब्द में समास होगा-


A) कर्मधारय
B) द्वन्द्व
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव

Answer : B

Description :


‘घास-फूस’ में द्वन्द्व समास है, इसका विग्रह – घास और फूस है।

 

समास उदाहरण
 कर्मधारय  नराधम, परमेश्वर
 द्विगु  चतुर्दिक, चौराहा
 अव्ययीभाव  समक्ष, प्रत्येक

Related Questions - 1


‘मृगनयनी’ में कौन-सा समास है?


A) अव्ययीभाव
B) तत्पुरुष
C) कर्मधारय
D) बहुव्रीहि

View Answer

Related Questions - 2


सिरफिरा में कौन-सा समास है?


A) द्विगु
B) द्वन्द्व
C) बहुव्रीहि
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


‘गोबर-गणेश’ यह किस समास का उदाहरण है?


A) संबंध तत्पुरुष
B) संप्रदान तत्पुरुष
C) करण तत्पुरुष
D) अधिकरण तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 4


समास के भेद हैं-


A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 5


नीललोहित में कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) द्वन्द्व

View Answer