Question :

‘सीता-राम’ का समास-विग्रह बताइए।


A) सीता और राम
B) सीताराम
C) सीता के राम
D) सीता के पति राम

Answer : A

Description :


‘ सीता-राम ’ में द्वन्द्व समास है, इसका विग्रह-सीता और राम है। शेष विकल्प अनपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित युग्मों में से एक समास की दृष्टि से अशुद्ध है-


A) भरपेट-अव्ययीभाव
B) रसोईघर-तत्पुरुष
C) दालरोटी-द्वन्द्व
D) चालचलन-अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 3


अधोलिखित शब्दों में से किस शब्द में तत्पुरुष समास है?


A) मुनिवर
B) सुसंग
C) पराधीन
D) दत्तचित्त

View Answer

Related Questions - 4


‘भयाकुल’ का सामासिक विग्रह क्या है ?


A) भय से रहित
B) भय से युक्त
C) भय से आकुल
D) भय से भीत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है?


A) गृहागत
B) आचारकुशल
C) प्रतिदिन
D) कुमारी

View Answer