Question :

‘त्रिलोक’ निम्न में से किस समास का उदाहरण है?


A) द्विगु समास
B) द्वंद्व समास
C) तत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

Answer : A

Description :


‘त्रिलोक’ में द्विगु समास है, इसका विग्रह – तीनों लोकों का समाहार।

 

समास उदाहरण
 द्वन्द्व  गुरु-शिष्य, ऋषि-मुनि
 तत्पुरुष  रेलगाड़ी, भारतरत्न
 बहुव्रीहि  मारुतिनन्दन, चर्तुभुज

 


Related Questions - 1


समास के भेद हैं-


A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है?


A) गृहागत
B) आचारकुशल
C) प्रतिदिन
D) कुमारी

View Answer

Related Questions - 3


किस शब्द में तत्पुरुष समास नहीं है?


A) विश्वविख्यात
B) आश्चर्यचकित
C) विषधर
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 4


‘देशभक्ति’ में समास है-


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 5


‘सद्गति’ शब्द में समास होगा -


A) तत्पुरुष समास
B) कर्मधारय समास
C) अव्ययीभाव समास
D) द्विगु समास

View Answer