Question :

वचनामृत समस्तपद का विग्रह होगा-


A) अमृत रुपी वचन
B) वचन और अमृत
C) अमृत जैसी वाणी
D) वचन रुपी अमृत

Answer : D

Description :


वचनामृत समस्तपद का विग्रह-वचन रुपी अमृत होगा। जो कर्मधारय समास का उदाहरण है। इस समास का विग्रह करने पर दोनों पदों के मध्य मे ‘है जो’, ‘के समान’, ‘रुपी’ इत्यादि शब्द आते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा तत्पुरुष समास का उदाहरण है?


A) नीलकंठ
B) दालभात
C) गुरुसेवा
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 2


‘त्रिभुवन’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?


A) कर्मधारय समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित युग्मों में से एक समास की दृष्टि से अशुद्ध है-


A) भरपेट-अव्ययीभाव
B) रसोईघर-तत्पुरुष
C) दालरोटी-द्वन्द्व
D) चालचलन-अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 4


‘रथचालक’ का सामासिक विग्रह क्या होगा?


A) चलने वाला रथ
B) रथ को चलने वाला
C) रथ को चलाने वाला
D) रथ जो चलता है

View Answer

Related Questions - 5


जिस समास में उत्तरपद की प्रधानता है, उसे कहते हैं-


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

View Answer