Question :

निम्नलिखित युग्मों में से एक समास की दृष्टि से अशुद्ध है-


A) भरपेट-अव्ययीभाव
B) रसोईघर-तत्पुरुष
C) दालरोटी-द्वन्द्व
D) चालचलन-अव्ययीभाव

Answer : D

Description :


‘चालचलन’ में द्वन्द्व समास है, इसका विग्रह – चाल और चलन। इस प्रकार सागपात, लूटमार, बोलचाल इत्यादि में द्वन्द्व समास है, जबकि शेष विकल्प समास की दृष्टि से शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है, वे शब्द कहलाते है?


A) द्वंद्व समास
B) द्विगु समास
C) बहुव्रीहि समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 2


‘नीलाम्बर’ शब्द में कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष
B) द्वन्द्व
C) अव्ययीभाव
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 3


‘विद्यालय’ का समास-विग्रह है।


A) विद्या के लिए आलय
B) विद्या का आलय
C) विद्या में आलय
D) विद्या से आलय

View Answer

Related Questions - 4


‘दुपहर’ किस समास का उदाहरण है?


A) तत्पुरुष समास
B) अव्ययीभाव समास
C) द्विगु समास
D) कर्मधारय समास

View Answer

Related Questions - 5


‘ कूपमंडूक ’ में किस समास की योजना है?


A) बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व
C) तत्पुरुष
D) अव्ययीभाव

View Answer