निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए।
अक्षर | M | A | E | K | J | R | D | W | P | F | Q | I | U | B | H |
अंक/प्रतीक कोड | 9 | 1 | 2 | 3 | % | ★ | 4 | 5 | 8 | δ | 6 | $ | @ | 7 | © |
शर्ते -
(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।
(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।
(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।
प्रश्न - Q M I A W E
A) 9 9 $ 1 5 2
B) 6 9 $ 1 5 2
C) # 9 $ 1 5 #
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAM को QSZBLN, LOVE को KMNPUWDF लिखा जाता है, तो ACT को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) ZBBDSU
B) ZBBDUS
C) ZBDBSU
D) ZDSUBB
Related Questions - 2
यदि किसी सांकेतिक भाषा में BROUGHT को PSCTVJI लिखा जाता है, तो HEARING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) BFIQIPK
B) IFBQIPK
C) BFIQKPI
D) BFIQHOJ
Related Questions - 3
यदि फूल को पेड़, पेड़ को लाल, लाल को स्वर्ण और स्वर्ण को श्वेत कहा जाए, तो आभूषण किससे बनते हैं?
A) पेड़
B) लाल
C) श्वेत
D) फूल
Related Questions - 4
निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दें।
alarm forest cuddle morning को %f6 !m 7 # a5@c6
sight fire making criticism को #c9 @f4 %s5 !m6
raising centre recent alarm को @c6 %r6 #a5 !r7
strike arm ignoring sight को !i8 %s5 @s6 #a3 लिखा जाता है।
प्रश्न - making centre forest का संकेत क्या होगा?
A) !m7 #a5 @c6
B) %r6 %f6 @c9
C) !m6 @s6 #a3
D) %f6 @c6 !m6
Related Questions - 5
एक निश्चित कोड में, MEMORY को ROMEMY के रुप में लिखा जाता है, तो उस कोड के अनुसार SCIENTIST को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) SITNEIGKL
B) ICSTISET
C) SITNEICST
D) TENTVEGS