Question :

किसी कोड में LUTE को MUTE के रुप में और GATE को HATE के रुप में लिखा जाता है। उसी कोड में BLUE को कैसे लिखा जाएगा?


A) CLUE
B) GLUE
C) FLUD
D) FLUE

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर E का सूचक है? 


A) c
B) m
C) r
D) n

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BRACKET को 9341285 और DEAR को 6843 लिखा जाता है, तो TRADE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 59468
B) 34568
C) 58468
D) 53648

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड भाषा में, job requires expertise को la nu si लिखा जाता है। expertise in area को li bo la लिखा जाता है तथा requires area inspection को si dm bo लिखा जाता है। इस कोड भाषा में inspection को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) si
B) या तो nu या si
C) या तो bo या si
D) dm

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - ★ $ 6 7 2 4 


A) JEVKTP
B) PEVKTJ
C) YEVKTY
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि शहद को चॉकलेट कहा जाता है, चॉकलेट को शुगर कहा जाता है। शुगर को जॉय कहा जाता है और जॉय को स्वतन्त्रता कहा जाता है, तो कोको बीन्स से निम्नलिखित में से क्या बनता है?


A) चॉकलेट
B) शुगर
C) शहद
D) जॉय

View Answer