Question :

एक विशिष्ट कोड भाषा में FEARS को HHCUU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में STAIR को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) VWLTC
B) CLTUW
C) UWCLT
D) WCTLX

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि VICTORY को YLFWRUB के रुप में कूटबद्ध किया गया है, तो SUCCESS को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?


A) VXEEIVV
B) VXFFHVV
C) VYEEHVV
D) VYEFIVV

View Answer

Related Questions - 2


यदि C = 3 और POLISH = 79, तो POINTER = ?


A) 95
B) 96
C) 97
D) 98

View Answer

Related Questions - 3


यदि विशिष्ट कोड भाषा में, FRAME को OUGVH लिखा जाता है तथा STONY को IVUXU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RESTS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) CBYIT
B) ABDHS
C) EAZHS
D) EAZIT

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नीचे पहली पंक्ति में बड़े अक्षर तथा दूसरी पंक्ति में प्रतीक दिए गए हैं। प्रतीक और अक्षर एक-दूसरे के कूट है। दिए गए अक्षरों के लिए सही कूट चुनिए।

 

A C E G H I O N P R T S B D M
+ - ÷ × = ( ) [ ] || # | > <

 

B E A S T


A) │ ÷ + ≠ ││
B) │ ÷ × # ││
C) │ ÷ + # ││
D) │ ÷ + ≠ =

View Answer