यदि कैच को ड्रॉप कहा जाता है, ड्रॉप को थ्रो कहा जाता है, थ्रो को टॉस कहा जाता है, तो किसी को बॉल आगे बढ़ाने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाएगा?
A) ड्रॉप
B) टॉस
C) कैच
D) पास
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि ETHANOL को किसी कोड में HWKDQRO लिखा जाता है, तो MIX को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?
A) PLA
B) RFV
C) BGT
D) NHY
Related Questions - 2
यदि धूसर को पीला, पीला को सफेद, सफेद को नीला, नीला को लाल, लाल को काला तथा काला को बैंगनी कहा जाए, तो स्वच्छ आकाश का रंग कैसा होता है?
A) लाल
B) सफेद
C) बैंगनी
D) पीला
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है।
अक्षर | अंक/प्रतीक कोड | अक्षर | अंक/प्रतीक कोड |
P | 1 | I | 8 |
M | 7 | V | © |
A | 2 | U | 4 |
D | δ | H | @ |
E | % | J | 5 |
K | $ | W | 9 |
Q | 3 | H | 6 |
T | # |
शर्ते -
(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।
(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।
(iii) यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।
प्रश्न - W I E J F U
A) ★ 8 % 5 @ ★
B) 9 8 % 5 @ 9
C) 4 8 % 5 @ 9
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में ONE को MLC लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BME के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?
A) DOG
B) TWO
C) CAT
D) FOR
Related Questions - 5
किसी कोड में MOUSE को PRUQC लिखा जाता है। इसी कोड में ‘SHIFT’ में कैसे लिखा जाएगा?
A) VJIDR
B) VKIDR
C) RKIVD
D) VIKRD