Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में CALCUTTA को GEPGYXXE लिखा जाता है, तो उसी भाषा में FSQFEC के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) BOMBAY
B) BOMYAB
C) BOYMAB
D) BOMBYA

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, morning require freshness का सम्भावित कोड निम्न में से कौन-सा हो सकता है? 


A) uk zq bt
B) zi uk de
C) mb cr zq
D) zq de cr

View Answer

Related Questions - 2


यदि PALE को 2134 के रुप में कोडबद्ध किया जाता है और EARTH को 41590 के रुप में कोडबद्ध किया जाता है, तो PEARL को किस रुप में कोडबद्ध किया जाएगा?


A) 29530
B) 24153
C) 25413
D) 25430

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOS को 257 और COW को 359 लिखा जाता है, तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 113
B) 221
C) 223
D) 213

View Answer

Related Questions - 4


किसी कोड भाषा में,

 

125 = Go to school

146 = Study in school 

135 = Run to school

 

run के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया जाएगा?


A) 6
B) 2
C) 3
D) 1

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer