Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में POPULAR को QPQVMBS लिखा जाता है, तो उसी भाषा में GBNPVT के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?


A) FASOUM
B) FAMOUS
C) FAMOSU
D) FAMSUO

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड भाषा में PRIVATE को 1234567 एवं RISK को 2398 के रुप में लिखा जाता है। इसी कोड भाषा में RIVETS को कैसे लिखा जाएगा?


A) 687543
B) 234769
C) 496321
D) 234698

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CONQUER को OPDOQDT लिखा जाता है, तो MORNING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा? 


A) SPNLFMH
B) SPNMFMH
C) QNLLHOJ
D) QNLLFMH

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - ★ $ 6 7 2 4 


A) JEVKTP
B) PEVKTJ
C) YEVKTY
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड भाषा में Schools closed down का कोड, © # %, down the line का कोड $ # * तथा schools and colleges का कोड़ & f % है। दी गई कोड भाषा में closed का कोड क्या होगा?


A) %
B) ©
C) $
D) #

View Answer

Related Questions - 5


यदि E का संकेत A, A का R, R का X, M का S, T का W, P का O, W का E तथा O का T हो, तो WARMOTE का रुप क्या होगा?


A) XERSWTAO
B) ERSXIAWO
C) ERXSTWA
D) ESRXWAOT

View Answer