Question :

यदि MOTHER को KMRFCP लिखा जाए, तो HOUSE को क्या लिखा जाएगा?


A) FMRPC
B) GNSQD
C) GNRQD
D) FMSQC

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है।


A) 18-5-16-20-9-12-5
B) 16-5-16-20-9-12-5
C) 18-5-16-20-9-5-12
D) 18-5-20-16-9-12-5

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTH को IUSBF लिखा जाता है, तो GLOBE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HMPCF
B) FMPCH
C) FPMCH
D) FCPMH

View Answer

Related Questions - 4


नीचे पहली पंक्ति में बड़े अक्षर तथा दूसरी पंक्ति में प्रतीक दिए गए हैं। प्रतीक और अक्षर एक-दूसरे के कूट है। दिए गए अक्षरों के लिए सही कूट चुनिए।

 

A C E G H I O N P R T S B D M
+ - ÷ × = ( ) [ ] || # | > <

 

B E A S T


A) │ ÷ + ≠ ││
B) │ ÷ × # ││
C) │ ÷ + # ││
D) │ ÷ + ≠ =

View Answer

Related Questions - 5


यदि 18514 को किसी भाषा में AHEAD लिखा जाता है, तो 31385 को क्या लिखा जाएगा?


A) CATCH
B) CASSET
C) CACHE
D) CONQUER

View Answer