Question :

'रोग पीड़ित' में कौन-सा समास हैं?


A) कर्मधारय
B) द्वन्द्व
C) बहुव्रीहि
D) करण तत्पुरुष

Answer : D

Description :


‘रोग पीड़ित’ में करण तत्पुरुष समास है, इसका समास विग्रह- रोग से पीड़ित।

 

समास उदाहरण
 कर्मधारय  आदिप्रवर्त्तक, किसलयकोमल
 द्वन्द्व   फलफूल, एड़ी-चोटी
 बहुव्रीहि  प्राप्तोदक, विगतश्री

Related Questions - 1


त्रिनेत्र में कौन-सा समास हैं?


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) द्विगु
D) द्वन्द्व

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 3


जिस समास में उत्तरपद की प्रधानता है, उसे कहते हैं-


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

 

सूची-I (शब्द) सूची-II (समास)
 (a) विदेशगमन  (i) बहुव्रीहि
 (b) गिरिधर  (ii) तत्पुरुष
 (c) देश-विदेश  (iii) अव्ययीभाव
 (d) यथाशीघ्र  (iv) द्वंद्व

A) a-(iii) b-(i) c-(ii) d-(iv)
B) a-(i) b-(iii) c-(iv) d-(ii)
C) a-(ii) b-(i) c-(iv) d-(iii)
D) a-(ii) b-(iv) c-(i) d-(iii)

View Answer

Related Questions - 5


‘भयाकुल’ का सामासिक विग्रह क्या है ?


A) भय से रहित
B) भय से युक्त
C) भय से आकुल
D) भय से भीत

View Answer