Question :

‘तुलसीकृत’ में कौन-सा समास है?


A) कर्मधारय समास
B) द्वंद्व समास
C) द्विगु समास
D) तत्पुरुष समास

Answer : D

Description :


‘तुलसीकृत’ में करण तत्पुरुष समास है, इसका विग्रह-तुलसी द्वारा रचित कृत।

 

जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं ‘से/के द्वारा’ चिह्र का लोप हो, उसे करण तत्पुरुष समास कहते है, जैसे- वचनबद्ध- वचन से बद्ध।

 

समास उदाहरण
 कर्मधारय  महावीर, कालीमिर्च।
 द्वन्द्व  लेखा-जोखा, देश-विदेश।
 द्विगु  त्रिपाद, दुधारी।

 


Related Questions - 1


निम्न में से कर्मधारय समास का उदाहरण कौन सा है?


A) प्रिसखा
B) कामचोर
C) आजन्म
D) सपरिवार

View Answer

Related Questions - 2


‘सतसई’ का सामासिक विग्रह है-


A) सात सूई है जो
B) सात सौ का समाहार
C) बिहारी के दोहे
D) सत्य नाम है जो

View Answer

Related Questions - 3


जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है?


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि

View Answer

Related Questions - 4


‘जलमग्न’ शब्द में समास होगा-


A) द्वन्द्व
B) अव्ययीभाव
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 5


‘ तीन वेणियाँ मिलती हैं जहाँ ’ यह किस समास का उदाहरण है?


A) तत्पुरुष समास
B) बहुव्रीहि समास
C) कर्मधारय समास
D) द्विगु समास

View Answer